विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2017

काबुल कार ब्लास्ट : 24 की मौत, 42 घायल

जानकारी के अनुसार पश्चिमी काबुल में आज एक कार बम में विस्फोट हुआ. पुलिस प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना किसे बनाया गया.

काबुल कार ब्लास्ट : 24 की मौत, 42 घायल
काबुल में धमाका (फाइल फोटो)
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला हुआ है. काबुल कार बम विस्फोट के इस आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा करीब 30 अन्य के घायल होने की भी खबर है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी काबुल में आज एक कार बम में विस्फोट हुआ. पुलिस प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना किसे बनाया गया.

ये भी पढ़ें : काबुल में भारतीय दूतावास के पास जोरदार धमाका, 80 की मौत, 350 घायल, दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित

एक साल पहले इस क्षेत्र में हुआ था विस्फोट : विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है. गौरतलब है कि करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गये थे. काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. (इनपुट एजेंसी से)

वीडियो : मई में भारतीय दूतावास के पास भी धमाका हुआ था 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: