बगदाद:
इराक के चार विभिन्न प्रदेशों में हुए बम हमलों में लगभग 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। इराक के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बगदाद और उसके आसपास के इलाकों में बमबारी में 17 लोग मारे गए हैं। एक उच्च पुलिस अधिकारी के मुताबिक उत्तरी किकरुक में बम धमाकों में नौ लोगों की मौत हो गई है।
अलकायदा विरोधी सेना के एक कमांडर और एक पुलिस लेफ्टिनेंट जनरल ने सालाहेद्दीन प्रदेश के सामारा में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित दियाला प्रदेश की राजधानी बाकूबा में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस अधिकारी को मार डाला। हाल ही में बीते 20 मार्च में अलकायदा द्वारा किए गए धमाकों के बाद यह इराक में सबसे भयावह दिन था। 20 मार्च को हुए हमलों में इराक के 50 लोग मारे गए थे और 255 लोग घायल हो गए थे।
2006 और 2007 के बाद से इराक में हिंसा में कमी तो आई है लेकिन फिर भी देश में हमले जारी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले मार्च में ही 112 इराकी मारे गए थे।
अलकायदा विरोधी सेना के एक कमांडर और एक पुलिस लेफ्टिनेंट जनरल ने सालाहेद्दीन प्रदेश के सामारा में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित दियाला प्रदेश की राजधानी बाकूबा में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस अधिकारी को मार डाला। हाल ही में बीते 20 मार्च में अलकायदा द्वारा किए गए धमाकों के बाद यह इराक में सबसे भयावह दिन था। 20 मार्च को हुए हमलों में इराक के 50 लोग मारे गए थे और 255 लोग घायल हो गए थे।
2006 और 2007 के बाद से इराक में हिंसा में कमी तो आई है लेकिन फिर भी देश में हमले जारी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले मार्च में ही 112 इराकी मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं