विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

लीबिया की राजधानी के निकट सैन्य आयुध भंडार में विस्फोट, 29 लोगों की मौत

लीबिया की राजधानी के निकट सैन्य आयुध भंडार में विस्फोट, 29 लोगों की मौत
त्रिपोली: लीबिया की राजधानी के निकट सैन्य आयुध भंडार में विस्फोट में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्रिपोली के पूर्व में 60 किलोमीटर दूर शहर गराबुल्ली में विस्फोट उस वक्त हुआ, जब बंदूकधारियों ने आयुध भंडार पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि हथियारों से लैस लोगों ने सैन्य आयुध भंडार को उड़ा दिया। यह मिसराता (सुदूर पूर्व) के एक मीलिशिया से जुड़ा था। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है। एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि इसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com