बीजिंग:
भारतीय राजनैतिक दलों के साथ करीबी संबंध बनाने की नई पहल के तहत सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा और खासतौर पर भाजपाशासित राज्यों के साथ द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई। यह समझ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और चीनी अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य वांग जिया रूई के बीच हुई बैठक में बनी। भाजपा द्वारा जारी एक वक्तव्य में बताया गया, भाजपाशासित राज्यों के साथ सहयोग के लिए चीन के समक्ष की गई गडकरी की पेशकश का जवाब देते हुए वांग ने कहा कि बीजिंग भाजपाशासित राज्यों के साथ खासतौर पर विनिर्माण, आईटी, औषधि, कृषि उत्पाद जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का इच्छुक होगा। इसमें कहा गया है, चीनी नेता ने आगामी आम चुनाव में भाजपा नेता को बड़ी सफलता मिलने की शुभकामना दी और कहा कि भाजपा और सीपीसी को निश्चित तौर पर विभिन्न स्तरों पर पार्टी के स्तर पर संपर्क को बढ़ाने के लिए कुछ ठोस प्रयास करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भाजपाशासित, चीन