विज्ञापन

पेगासस मामले में व्‍हाट्सएप की बड़ी जीत, हैकिंग के लिए NSO समूह जिम्‍मेदार

आपको बता दें कि Meta के मैसेजिंग ऐप ने 2019 में अमेरिका में इसे लेकर मुकदमा दायर किया किया, इसी मुकदमे का अब फैसला आया है.

पेगासस मामले में व्‍हाट्सएप की बड़ी जीत, हैकिंग के लिए NSO समूह जिम्‍मेदार
पेगासस मामले में व्हाट्सएप को मिली बड़ी जीत

पेगासस मामले में व्‍हाट्सएप की बड़ी जीत हुई है. NSO ग्रुप टेक्नोलॉजीज को हैकिंग के मामले में दोषी पाया गया है . ये स्‍पाइवेयर पीड़ितों के लिए भी बड़ी जीत है. यह फैसला शुक्रवार (20 दिसंबर) को आया और Meta के मैसेजिंग ऐप द्वारा 2019 में अमेरिका में दायर हाई-प्रोफाइल मुकदमे में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.अटैक किया गया था उनमें पत्रकार, मानवाधिका कार्यकर्ता और कई सरकारी अधिकारी भी शामिल थे. आपको बता दें कि पेगासस शुरू से ही किसी फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर गुप्त तरीके से नजर रखने और जानकारियां जुटाने के लिए जाना जाता है. और इस स्पाइसवेयर का उस दौरान व्हाट्सएप के जरिए लोगों से जुड़ी जानकारी चुराने के लिए इस्तेमाल किया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

कोर्ट ने माना दोषी

इस मामले की सुनवाई के दौरान यूएस डिस्ट्रिक्ट जज फिलिस हैमिल्टन ने व्हाट्सएप के पक्ष में फैसला सुनाते हुए NSO ग्रुप को राज्य और संघीय हैकिंग कानूनों के उल्लंघन के लिए दोषी पाया है. साथ ही अदालत ने ये भी माना है कि NSO ग्रुप ने व्हाट्सएप की सेवा शर्तों और अमेरिकी कंप्यूटर फ्रॉड और एब्यूज एक्ट का भी उल्लंघन किया है. कोर्ट के इस फैसले से इस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी और उसके मालिक को बड़ा झटका लगा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कोर्ट ने क्या कुछ कहा

आपको बता दें कि इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए जज हैमिल्टन ने कहा कि NSO ग्रुप ने कानूनी प्रक्रिया में बाधा डाली है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसने व्हाट्सएप को स्पाइसवेयर का सोर्स कोड नहीं दिया है. जबकि कोर्ट ने उसे 2024 के शुरुआत तक ये कोड देने के लिए कहा था. हमें पता चला है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कंपनी ने कोड यहां नहीं दिया और इसकी बजाय कंपनी ने कोड को केवल इजरायल में उपलब्ध कराया और इसकी समीक्षा सिर्फ इजरायली नागिरकों तक सीमित रखी. हमारे मुताबिक ये पूरी तरह से अव्यवहारिक है. 

 इस फैसले के क्या है मायने

अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से ये तो साफ हो गया है कि पेगासस आज के दौर में किसी के भी मोबाइल में घुसकर वहां मौजूद जरूरी जानकारी निकाल सकता है. साथ ही जिस तरह से इस स्पाइसवेयर को बनाने वाली कंपनी ने अमेरिका की कोर्ट की बात ना मानते हुए संबंधित कोड मेटा को उपलब्ध नहीं कराया, उससे ये भी साफ हो जाता है कि पेगासस किसी देश के कानून और वहां के कोर्ट के आदेश को अपने ऊपर लागू नहीं करता है. अमेरिकी कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद अब  दुनिया के कई देश भी पेगासस पर अपनी नजर रखेंगे और जरा भी संदेह होने पर वह उसकी जांच कराने के लिए, अमेरिकी कोर्ट के आदेश को आधार बना सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या होता है पेगासस?

पेगासस स्पाइसवेयर एक जासूसी सॉफ्टवेयर होता है. जिसकी मदद से किसी भी डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल किया जा सकता है. इस स्पाइसवेयर यानी जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए फोन के कैमरे, माइक, मैसेज और कॉल्स का एक्सेस  हैकर्स को मिल जाता है और इसकी मदद से आपके फोन के अंदर से कई अहम जानकारियों को चुरा सकते हैं. इस स्पाइसवेयर को इजरायल के NSO ने बनाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com