विज्ञापन

ईडी ने गूगल और मेटा को फिर भेजा समन, 28 जुलाई को पेश होने के निर्देश

ईडी ने गूगल और मेटा को दोबारा समन भेजा है. दोनों कंपनियों को 28 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया गया है.

ईडी ने गूगल और मेटा को फिर भेजा समन, 28 जुलाई को पेश होने के निर्देश
ED Summon Google Meta
  • प्रवर्तन निदेशालय ने गूगल और मेटा को 28 जुलाई को दस्तावेजों के साथ पेश होने का समन भेजा है
  • ईडी सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दोनों कंपनियों की भूमिका की जांच कर रही है
  • गूगल-मेटा प्लेटफॉर्म ऐड के माध्यम से सट्टेबाजी ऐप का प्रचार कर यूजर्स तक पहुंच सुगम बना रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ईडी ने गूगल और मेटा को फिर समन भेजा है. सूत्रों के अनुसार, दोनों टेक कंपनियों को 28 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को दस्तावेजों के साथ इन कंपनियों के प्रतिनिधि पेश नहीं हो पाए थे. अब जरूरी दस्तावेजों के साथ इन प्रतिनिधियों को पेश होने को कहा गया है.दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग की जांच के सिलसिले में टेक कंपनी गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया था.

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को दिल्ली मुख्यालय बुलाया था. सूत्रों का कहना है कि गूगल-मेटा प्लेटफॉर्म ऐड के माध्यम से सट्टेबाजी ऐप का प्रचार कर रहे हैं. दोनों कंपनियां यूजर्स तक उनकी पहुंच को सुगम बना रही हैं.

जांच एजेंसी इन बेटिंग ऐप के प्रचार में डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका जांच रही है, जो हवाला कानून (PMLA) के संभावित उल्लंघनों के लिए जांच के दायरे में हैं. ये एक्शन ईडी द्वारा मुंबई में एक बड़े डब्बा कारोबार और ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में 4 स्थानों की तलाशी के बाद उठाया गया था. इसमें 3.3 करोड़ रुपये कैश, लग्जरी वॉच, आभूषण, विदेशी मुद्रा और वाहन जब्त किए गए थे. तलाशी के दौरान कैश काउटिंग मशीनें भी मिलीं थी.

प्रवर्तन निदेशालय अवैध व्यापार और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म में शामिल 'डब्बा ट्रेडिंग ऐप' की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों की जांच कर रहा है. ईडी ने 9 जनवरी को इंदौर के लसूड़िया पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके आधार पर मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू की गई थी. इसमें भारतीय न्याय संहिता (पूर्व में IPC की धारा 419 और 420) की धारा 319(2) और 318(4) लगाई गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com