"आपके पास गाजा के लोगों का कष्ट कम करने का मौका है तो जरूर करिए": इजरायल को बाइडेन की सलाह

हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजरायल (Jo Biden Israel Visit) की यात्रा पर पहुंचे बाइडेन ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास किसी का कष्ट कम करने का अवसर है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए."

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इजराइल यात्रा (US President Jo Biden Israel Visit) के बाद कहा कि इजरायल बेहद पीड़ित रहा है लेकिन उसे गाजा में उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर तलाशना चाहिए. बाइडेन ने बुधवार को इजरायल से वापस जाते समय संवाददाताओं से कहा, ‘इजराइल बेहद पीड़ित रहा है. लेकिन सच्चाई ये है कि अगर उसे उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर मिले तो उसे उनकी मदद जरूर करनी चाहिए. अगर इजरायल ऐसा नहीं करता है तो इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है, जो अनुचित हो सकता है.'

ये भी पढ़ें-बाइडेन संग बातचीत के बाद मिस्र गाजा के लिए 'हेल्प कॉरिडोर' खोलने पर सहमत: 10 पॉइंट्स

इजरायल को बाइडेन की सलाह

हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजरायल की यात्रा पर पहुंचे बाइडेन ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास किसी का कष्ट कम करने का अवसर है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुनिया भर में विश्वसनीयता खो देंगे. मुझे लगता है हर कोई इस बात को समझता है.'इजराइल संभवतः हमास के साथ अक्टूबर के हमले को लेकर गाजा पर व्यापक स्तर पर जवाबी कार्रवाई और जमीनी हमले की योजना बना रहा है. हमास के हमले में इजरायल के लगभग 1,400 लोगों की जान चली गई थी.

गाजा में मदद पर क्या बोले जो बाइडेन?

जो बाइडेन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गाजा में मानवीय सहायता सामग्री के 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए राफा गेट खोलने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर हमास उन्हें जब्त कर लेता है या इसे आगे नहीं बढ़ने देता... तो उसका खात्मा तय है.'उन्होंने कहा, ‘मुख्य बात यह है कि सिसी इसका श्रेय पाने के हकदार हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-बाइडेन का हमास से जंग के बीच इजरायल दौरा रहा नाकाम? अरब दोस्तों को कैसे समझा पाएगा अमेरिका?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)