विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

बर्लिन ट्रक हमले का संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में ढेर

बर्लिन ट्रक हमले का संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मृतक अनीस अमरी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमवार को क्रिसमस बाज़ार में ट्रक चलाकर 12 लोगों को रौंद दिया था
हमलावर अनीस को स्कूल में आगज़नी में चार साल की सज़ा हो चुकी है
रात जांच के दौरान पुलिस पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में मारा गया
रोम: इटली के गृहमंत्री मारको मिन्नीती ने कहा है कि बर्लिन में क्रिसमस बाज़ार पर घातक ट्रक हमला करने वाले संदिग्ध ट्यूनीशियाई हमलावर को शुक्रवार को मिलान में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया. मृतक का नाम अनीस अमरी है.

गृहमंत्री मारको मिन्नीती ने संवाददाताओं को बताया कि जब पुलिस ने एक कार को देर रात नियमित जांच के लिए रोका तो कार चालक ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं.  पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार चालक मारा गया. मारे गए व्यक्ति की पहचान अनीस के तौर पर हुई. मंत्री ने बताया कि अमरी ने हथियार निकाला और गोलियां चलाना शुरू कर दिया. मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी के कंधे में गोली लगी. वह अस्पताल में भर्ती है.

इटली पुलिस के पास अमरी के उंगुलियों के निशान थे क्योंकि वह सिसली में 2011 से 2015 के बीच जेल में रहा था. 24 वर्षीय अमरी सोमवार को बर्लिन में हमले को अंजाम देने के बाद से फरार था. इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Berlin Truck Attack, Police Encounter, Milan, Interior Minister Marco Minniti, Italy, इटली, रोम, बर्लिन ट्रक हमले, मिलान, अनीस अमरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com