
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अपने राजनीतिक आदर्श नेल्सन मंडेला से मिलने अस्पताल नहीं जाएंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जैकब जुमा से बातचीत करने के लिए प्रिटोरिया पहुंचे ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल इस मुश्किल दौर में मंडेला के परिवार के साथ समय बित
इस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जैकब जुमा से बातचीत करने के लिए प्रिटोरिया पहुंचे ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल हालांकि इस मुश्किल दौर में मंडेला के परिवार के साथ समय बिताएंगे। एक अधिकारी ने कहा, राष्ट्रपति और प्रथम महिला, मंडेला के परिजनों से निजी रूप से मिलकर इस मुश्किल समय में अपने विचार और प्रार्थनाएं साझा करेंगे।
उन्होंने कहा, नेल्सन मंडेला की शांति और सहजता को बनाए रखने तथा परिवार की इच्छाओं के कारण वे अस्पताल नहीं जाएंगे। ओबामा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें मंडेला के साथ फोटो खिंचाने के मौके की जरूरत नहीं है। ओबामा ने वर्ष 2005 में वाशिंगटन में एक बार मंडेला से मुलाकात थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं