विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

मैच में अंपायरिंग करने के दौरान गेंद लगने से बांग्लादेशी किशोर की मौत  

क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते हुए सीने में गेंद लगने से एक बांग्लादेशी किशोर की मौत हो गई.

मैच में अंपायरिंग करने के दौरान गेंद लगने से बांग्लादेशी किशोर की मौत  
प्रतीकात्मक फोटो.
ढाका: क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते हुए सीने में गेंद लगने से एक बांग्लादेशी किशोर की मौत हो गई. 17 साल के रफियुल इस्लाम को बलूर मठ मैदान पर हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
दिया गया. 

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में क्रिकेट खेलते समय 6 साल के बच्चे की मौत

VIDEO:धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट सिखाने वाले दोस्त की मौत


स्थानीय पुलिस प्रमुख इनामुल हक ने कहा, 'लड़कों का समूह मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था और यह किशोर अंपायर था. एक गेंद उसकी छाती में लगी और वह मैदान पर गिर गया. उन्होंने कहा, वह बहुत ही गरीब परिवार से है. उसके पिता रिक्शाचालक हैं और मां घर में काम करती है. तीन साल पहले इसी तरह के हालात में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: