
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजशाही के गोदागिरी इलाके की घटना.
खुद को उड़ाने से पहले संदिग्ध आतंकवादियों ने की थी दमकलकर्मी हत्या.
हमले के दौरान घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बीडीन्यूज की खबर के मुताबिक, राजशाही के गोदागारी इलाके में विस्फोट से खुद को उड़ाने से पहले संदिग्ध आतंकवादियों ने एक दमकलकर्मी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
खबर में गोदागारी पुलिस अधिकारी हिफजुल आलम मुंशी के हवाले से कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर आज तड़के बेनीपुर गांव के एक मकान की घेराबंदी कर दी गई. उन्होंने कहा कि सुबह करीब आठ बजे जैसे ही उन्होंने मकान में घुसने की कोशिश की तो आतंकवादी बाहर आए और उन्होंने विस्फोट कर दिया.
विस्फोट में मरने वाले लोगों में मकान मालिक, उसकी पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं. कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारी जैसे ही मकान की ओर बढ़ने लगे तो संदिग्ध बाहर आए और उन्होंने धारदार हथियारों से अधिकारियों पर हमला कर दिया जिसमें एक दमकलकर्मी की मौत हो गई.
हमले के दौरान घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो बच्चों को बचाया है जो संदिग्ध आतंकवादियों के बाहर आने से पहले से बाहर निकल आए थे.
खबर के अनुसार जब छापा मारा गया तो एक महिला मकान के बाहर बैठी हुई थी और उसने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान मकान मालिक की एक और बेटी के रूप में हुई है. वह आठ वर्षीय लड़के और तीन माह की लड़की की मां है जिन्हें विस्फोट से पहले पुलिस ने बचाया था.
बांग्लादेश में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में सभी जिला पुलिस प्रमुखों को करीब 5,000 संदिग्ध आतंकवादियों की सूची भेजी थी. रविवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों ने उस समय ' आत्मघाती विस्फोट ' कर दिया था जब सुरक्षाबलों ने उनके ठिकाने पर छापा मारा था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं