विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

बैंकॉक बम धमाके के पीछे 'संदिग्ध' पुरुष की तलाश शुरू, CCTV से मिला सुराग

बैंकॉक बम धमाके के पीछे 'संदिग्ध' पुरुष की तलाश शुरू, CCTV से मिला सुराग
बैंकॉक के मंदिर में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई
बैंकॉक: थाई अधिकारियों ने उस ‘संदिग्ध’ पुरूष की तलाश शुरू कर दी है, जिसपर उन्हें ब्रह्मा के लोकप्रिय मंदिर में बम रखने का संदेह है। मध्य बैंकॉक के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस मंदिर में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 123 अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री प्रयूत चान-ओ-चा ने कहा कि विस्फोट स्थल के पास के सीसीटीवी में एक संदिग्ध पुरूष नजर आया है और उस व्यक्ति की तलाश हो रही है। उन्होंने गवर्नमेंट हाउस में मंत्रिमंडल के सदस्यों और सुरक्षा एजेंसियों की एक आपात बैठक भी बुलाई है।

उप प्रधानमंत्री प्रवित वोंग्सुवान ने कहा है कि साजिशकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कई लोगों का इस्तेमाल किया। इस विस्फोट के पीछे के उद्देश्य का पता लगाया जाना अभी बाकी है।

थाई सेना प्रमुख जनरल उदोमदेज सीताबुत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को बम विस्फोट वाली जगह की वीडियो फुटेज मिली हैं, जो स्पष्ट तौर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घटनास्थल पर एक बैग लिए हुए दिखाती हैं। इसके बाद विस्फोट हो गया।

सेना प्रमुख ने संदिग्ध की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा कि बम हमला थाई सरकार के हालिया अभियान का प्रतिशोध हो सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारी इस मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि विस्फोट में जो तरीके अपनाए गए हैं, वे देश के दक्षिण में मौजूद मुस्लिम अलगाववादी विद्रोहियों के तौर-तरीकों से मेल नहीं खाते।

बहरहाल, नेशन अखबार के मुताबिक पुलिस जिस संदिग्ध की तलाश कर रही है, वह 'अरब' मूल के व्यक्ति जैसा दिखता है। उसे विस्फोट से कुछ ही समय पहले मंदिर में एक बैग रखते हुए देखा गया था। विस्फोट कल शाम सात बजे हुआ था।

अखबार ने कहा कि इस व्यक्ति को सुरक्षा कैमरे में देखा गया। कैमरे में वह मंदिर के परिसर में एक बेंच पर बैठा दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह बेंच के पीछे बैग छोड़कर चला गया। कुछ समय बाद, वह खड़ा हुआ दिखाई देता है। वह अपने फोन से किसी को कॉल करता है और फिर इस इलाके से तेजी से निकल जाता है।

विस्फोट के बाद थाईलैंड की मुद्रा बाह्त में छह साल के सबसे नीचे स्तर पर आ गई है और बैंकॉक में शेयर गिर गए हैं। सरकार का मानना है कि ब्रह्मा के ‘इरावन मंदिर’ में विस्फोट देश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था। यह मंदिर चिडलम जिले में स्थित है।

मंदिर एक बैंकॉक के व्यवसायिक केंद्र से होकर गुजरने वाली प्रमुख सड़क पर है और इसके आसपास तीन बड़े शॉपिंग मॉल और अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला वाले बड़े होटल हैं। यह बैंकॉक आने वाले पर्यटकों के आकषर्ण का प्रमुख केंद्र है। पूर्वी एशियाई पर्यटक और स्थानीय बौद्ध यहां अक्सर आते हैं।

अधिकारियों ने मृतक संख्या को संशोधित किया और बताया कि 20 लोग मारे गए हैं। इससे पहले बताई गई मृतक संख्या 27 थी। मृतकों में मलेशिया के दो, ताइवान के दो, सिंगापुर के दो, हांगकांग का एक नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा मारे गए लोग थाई हैं। सबसे ज्यादा घायल विदेशी चीनी मूल के हैं।

विस्फोट में किसी भारतीय के हताहत होने की जानकारी नहीं है। यह विस्फोट थाई राजधानी में इस तरह का पहला हमला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंकॉक, बैंकॉक धमाका, बैंकॉक में आतंकी हमला, ब्रह्मा मंदिर, इरावन मंदिर, Bangkok, Bangkok Blast, Bangkok Terror Attack, Irawan Temple, Brahma Temple, Hindi News, हिंदी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com