विज्ञापन
This Article is From May 23, 2014

थाईलैंड में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल हो : मून

संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने थाईलैंड में सैन्य तख्तापलट पर चिंता जाहिर करते हुए इस एशियाई देश में जल्द लोकतांत्रिक प्रक्रिया की वापसी की अपील की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मून के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, महासचिव थाईलैंड के सैन्य तख्तापलट से बेहद चिंतित हैं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की सेना ने देश में महीनों से चल रहे राजनीतिक गतिरोध और राजधानी बैंकाक के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार को सत्ता अपने कब्जे में कर लिया है।

देश में प्रदर्शन 2013 के अंत में शुरू हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा प्रशासन को हटाने और भ्रष्टाचार विरोधी सुधार लागू करने की मांग की गई थी।

सेना ने दो दिन पहले मार्शल लॉ लागू किया है। 7 मई को यिंगलक को कथित रूप से थाई कॉन्स्टीट्यूशनल कोर्ट ने सत्ता से हटा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, थाईलैंड, थाईलैंड में तख्तापलट, Ban Ki Moon, Thailand