न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि योग ने दुनिया भर के लोगों में 'अप्रत्याशित' जोश पैदा कर दिया है।
बान ने शनिवार शाम मैनहट्टन होटल में सुषमा से मुलाकात की, जहां वह ठहरी हैं। उन्होंने सुषमा के हाथ मिलाते हुए उनका अभिवादन कुछ इस तरह किया, "नमस्ते, क्या हाल-चाल हैं।" संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए बान ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर सुषमा को बधाई दी।
उन्होंने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। विश्व संस्था के महासचिव ने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि विश्व संस्था ने अलग-अलग थीम पर कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन योग दिवस को लेकर जोश और उत्साह अप्रत्याशित है।
बान ने कहा, ...बहुत ज्यादा उत्साह है। हमने कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन यह (योग दिवस) अप्रत्याशित, बहुत रोमांचक है। बान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 21 जून के समापन तक दुनिया भर में करीब दो अरब लोग योग दिवस में शामिल होंगे।
बान ने शनिवार शाम मैनहट्टन होटल में सुषमा से मुलाकात की, जहां वह ठहरी हैं। उन्होंने सुषमा के हाथ मिलाते हुए उनका अभिवादन कुछ इस तरह किया, "नमस्ते, क्या हाल-चाल हैं।" संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए बान ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर सुषमा को बधाई दी।
उन्होंने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। विश्व संस्था के महासचिव ने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि विश्व संस्था ने अलग-अलग थीम पर कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन योग दिवस को लेकर जोश और उत्साह अप्रत्याशित है।
बान ने कहा, ...बहुत ज्यादा उत्साह है। हमने कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन यह (योग दिवस) अप्रत्याशित, बहुत रोमांचक है। बान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 21 जून के समापन तक दुनिया भर में करीब दो अरब लोग योग दिवस में शामिल होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, सुषमा स्वराज, न्यूयॉर्क, Yoga, International Yoga Day, United Nations, Bann Ki Moon, Sushma Swaraj, Newyork