विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

बान की मून ने कहा, संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व के लिए गुटेरेस शानदार विकल्प

बान की मून ने कहा, संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व के लिए गुटेरेस शानदार विकल्प
बान की मून (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने आज कहा कि असुरक्षा और अनिश्चितता के इस दौर में विश्व निकाय के नेतृत्व के लिए एंटोनियो गुटेरेस ‘शानदार विकल्प’ हैं . उन्होंने महिला सशक्तिकरण समेत अन्य क्षेत्रों में योगदान के लिए उनकी सराहना की.

संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव के रूप में चुने जाने पर गुटेरेस को बधाई देते हुए बान ने यह बात कही. संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा ने सर्वसम्मति से पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए बान के उत्तराधिकारी के रूप में गुटेरेस की नियुक्ति की. उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2017 से शुरू होगा. बान ने कहा कि गुटेरेस के पास गहरा और लंबा राजनीतिक तजुर्बा है. गौरतलब है कि वह दो बार पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की-मून, एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र, महासचिव, Ban Ki Moon, Antonio Guterres UN, UN General Secretary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com