विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

रासायनिक हमले की बात सामने आने पर कार्रवाई हो : मून

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव बान की-मून ने कहा कि यूएन की जांच में सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात सामने आने पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को कार्रवाई करनी चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मून ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, क्योंकि यह एक घृणास्पद अपराध होगा।

मून ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, सीरिया का मसला इस तरह छाया रहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में किसी भी अन्य राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा नहीं हुई है। मैंने जिन देशों के नेताओं के साथ वार्ता की उन द्विपक्षीय बैठकों में भी यही मुद्दा छाया रहा। जी-20 शिखर सम्मेलन पिछले सप्ताह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में आयोजित हुआ था। सीरिया में दो साल से जारी गृह युद्ध में एक लाख से अधिक लोग मारे गए हैं और 60 लाख से अधिक बेघर हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएन, बान की मून, सीरिया, सीरिया में हमला, UN, Syria, Attack On Syria, Ban Ki-moon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com