विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

बगदाद : आत्मघाती हमलों में 23 की मौत

बगदाद : आत्मघाती हमलों में 23 की मौत
बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं और 73 लोग घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहला हमला सुबह के समय बगदाद के पश्चिमी जिले अल-जदीदा में सिनेमा हॉल के पास भीड़ वाले व्यवसायिक क्षेत्र में हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने कार बम में विस्फोट किया जिसमें 19 लोग मारे गए और 63 घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दूसरा हमला उत्तरी बगदाद में ताजी क्षेत्र के सैन्य अड्डे के प्रवेश द्वार पर हुआ। आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया जिसमें चार सैनिक मारे गए और दस घायल हो गए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, बगदाद, आत्मघाती हमला, Iraq, Baghbad, Suicide Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com