विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

ऑस्ट्रेलिया के मोस्‍ट वांटेड IS आतंकी नील प्रकाश की हवाई हमले में मौत

ऑस्ट्रेलिया के मोस्‍ट वांटेड IS आतंकी नील प्रकाश की हवाई हमले में मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
कैनबरा: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए लड़ाकों की भर्ती करने वाला ऑस्ट्रेलिया का सबसे वांछित शख्स अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया है। ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने गुरुवार को घोषणा कर बताया कि नील प्रकाश आईएस के लिए सबसे प्रमुख भर्ती करने वाला शख्स था।

जॉर्ज ने स्काई न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'यह वह व्यक्ति है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के भीतर घरेलू आतंकवादी हमलों को सबसे अधिक बढ़ावा दिया।' नील की इराक के मोसुल में 29 अप्रैल को मौत हुई है। यह अपने देश में हमला करने की कई योजनाओं में संलिप्त पाया गया था।

प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने स्काई न्यूज से कहा कि प्रकाश कई दिनों से निशाने पर था। उन्होंने अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर वह आईएस से जुड़ते हैं तो उनका भी यही हश्र होगा।

अटॉर्नी जनरल ने सीरिया में 22 अप्रैल को एक हवाई हमले में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत की भी घोषणा की। शादि जबर खलील मोहम्मद नामक यह शख्स भी आईएस के लिए विदेशी लड़ाकों की भर्ती करता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट (आईएस), ऑस्ट्रेलिया, आतंकवाद, मैलकम टर्नबुल, सीरिया, Islamic State (IS), Australia, Terrorism, Malcom Turnbull, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com