विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

आईएस के खिलाफ लड़ाई में और मदद नहीं करेगा आस्‍ट्रेलिया, अमेरिका का अनुरोध ठुकराया

आईएस के खिलाफ लड़ाई में और मदद नहीं करेगा आस्‍ट्रेलिया, अमेरिका का अनुरोध ठुकराया
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का फाइल फोटो...
सिडनी: आस्ट्रेलिया ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का और सैन्य मदद मुहैया कराने का अनुरोध औपचारिक रूप से ठुकराते हुए कहा है कि वह इस लड़ाई में पहले ही 'पर्याप्त' योगदान दे रहा है।

अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने दिसंबर में इराक और सीरिया में जिहादियों और अन्य आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे गठबंधन साझीदारों से पेरिस में हुए हमले के बाद और अधिक प्रतिबद्धता दर्शाने को कहा था। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने उस समय संकेत दिया था कि उनकी इस प्रकार का कदम उठाने की कोई मंशा नहीं है और अब रक्षा मंत्री मैरिसे पायने ने कहा कि आस्ट्रेलिया की मौजूदा प्रतिबद्धता पर्याप्त है।

उन्होंने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, 'आस्ट्रेलिया ने इराकी सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण देने और हवाई मुहिम में पहले से ही अपने पर्याप्त योगदान के मद्देनजर अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के अनुरोध पर विचार विमर्श किया है।' उन्होंने कहा, 'सरकार ने रक्षा मंत्री कार्टर से कहा है कि हमारा मौजूदा योगदान जारी रहेगा।'

यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा वाशिंगटन में टर्नबुल से मुलाकात करेंगे। टर्नबुल की यात्रा आतंकवाद और क्षेत्रीय विवादों पर केंद्रित होगी।

आस्ट्रेलिया के करीब 780 सुरक्षाकर्मी आईएस के खिलाफ अभियान में समर्थन देने के लिए पश्चिम एशिया में तैनात हैं और महीनों से इराक में सक्रिय हैं। आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि आस्ट्रेलिया की मौजूदा सैन्य प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन वह (उनका देश) मानवीय प्रयासों में मदद के लिए हवाई मार्ग से मदद पहुंचाने में और समर्थन मुहैया कराएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आस्ट्रेलिया, इस्‍लामिक स्‍टेट, आईएस, अमेरिका, एश्टन कार्टर, मैल्कम टर्नबुल, Australia, Islamic Sate, IS, USA, Ash Carter, Malcolm Turnbull
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com