विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2015

जर्मनविंग्स हादसे के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कॉकपिट में दो सदस्यों के रहने का आदेश दिया

जर्मनविंग्स हादसे के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कॉकपिट में दो सदस्यों के रहने का आदेश दिया
जर्मनविग्स के दुर्घटनास्थल की तस्वीर
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया ने देश में 50 या इससे अधिक यात्रियों को ले जा रहे विमानों के कॉकपिट में चालक दल के कम से कम दो सदस्यों के हर वक्त हाजिर रहने को अनिवार्य कर दिया है। यह कदम हाल ही में हुए जर्मनविंग्स विमान की दुर्घटना के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें 150 लोगों की मौत हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वॉरेन ट्रस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस अपनी कॉकपिट की रक्षा एवं सुरक्षा जरूरतों को बढ़ाएगी, जो तुरंत ही लागू हो जाएगी।

ट्रस ने बताया, 'उड़ान के दौरान विमान के कॉकपिट में हर वक्त चालक दल के दो सदस्य या अधिकृत व्यक्ति मौजूद रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन्स अपनी 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर' को जल्द ही अपडेट करेगी।'  यह बंदोबस्त उन सभी नियमित यात्री परिवहन सेवाओं के लिए हर समय लागू होगा, जिन विमानों में 50 यात्री और उससे अधिक सीटों की क्षमता है।

यह घोषणा जर्मनविंग्स विमान 4यू9525 के सह-पायलट आंद्रियास लुबिट्ज द्वारा विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने से पहले अपने वरिष्ठ सहकर्मी को कॉकपिट से बाहर बंद करने की घटना के एक सप्ताह बाद आई है। इस दुर्घटना में फ्रांसीसी एल्प्स पहाड़ियों में विमान में सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई थी।

फ्रांस के अधिकारियों ने माना कि जर्मनविंग्ज विमान दुर्घटना आत्महत्या और सामूहिक हत्या का एक मामला दिखाई देती है। मृतकों में दो ऑस्ट्रेलिया के नागरिक भी थे। नई नीति कारगर है या नहीं, इसके लिए इसकी 12 महीने के बाद समीक्षा की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनविंग्स हादसा, जर्मनविंग्स प्लेन हादसा, ऑस्ट्रेलिया, कॉकपिट, Germanwings Airbus Crash, Germanwings, Australia, Cockpit 'Rule Of Two', Cockpit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com