सिडनी:
साउथ वेल्स स्थित हिन्दू समुदाय ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्राचीन और प्रथम मंदिर पर बढ़ते हमलों को लेकर चिंता जताई है। ऑबुर्न स्थित श्री मंदिर टेंपल तीन दशक पुराना है जिस पर हाल ही में मास्क पहने दो लोगों ने हमला किया। ये लोग 19 मार्च की रात सीसीटीवी में गोलीबारी करते दिखाई दिए। सिडनी के निवासी एवं स्थानीय भारतीय समुदाय के अखबार द इंडियनके संपादक रोहित रेवो ने कहा कि हाल में हुआ हमला ऐसा कोई पहला मामला नहीं है। मंदिर पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इससे पुजारी और श्रद्धालुओं के मन में भय व्याप्त हो गया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार के अनुसार स्थानीय पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि जासूस हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। गत नवम्बर में कुछ सशस्त्र लोगों ने धातु की छड़ों से उस समय मंदिर परिसर की दो खिड़कियों को नष्ट कर दिया था जब श्रद्धालु मंदिर के अंदर मौजूद थे। मंदिर के पुजारी जतिन कुमार भट ने दावा किया कि बीते समय में कुछ युवक उन्हें परेशान कर चुके हैं लेकिन गोलीबारी की घटना ने उन्हें काफी डरा दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, मंदिर, हमला