विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2011

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रा से रेप के बाद हत्या

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में अब एक भारतीय छात्रा के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 24-वर्षीय भारतीय छात्रा तोशा का सूटकेस में बंद शव पिछले सप्ताह सिडनी की एक नहर से बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस के जारी बयान में बताया गया कि 11 मार्च की सुबह को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने मिडोबैंक पार्क के पास के नहर से सूटकेस में रखे महिला के शव को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की पहचान भारतीय छात्रा तोशा ठक्कर के तौर पर की गई है। पुलिस शव के अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने इस हत्या के मामले में 19-वर्षीय डैनियल स्टानी रेजिनाल्ड को गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपी से हत्या और यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि पीड़ित छात्रा को आखिरी बार 9 मार्च को जिंदा देखा गया था। तोशा सिडनी कालेज ऑफ बिजनेस एंड आईटी में अकाउंट की पढ़ाई कर रही थी और वह ऑस्ट्रेलिया की स्थायी निवासी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, भारतीय, छात्रा, रेप, हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com