विज्ञापन
This Article is From May 23, 2013

लंदन में हुआ हमला इस्लाम के साथ धोखा है : डेविड कैमरन

लंदन में हुआ हमला इस्लाम के साथ धोखा है : डेविड कैमरन
लंदन: लंदन की सड़कों पर हुए एक हमले की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने गुरुवार को ग्रीनविच और लिंकनशायर में कई छापे मारे। इस हमले में दो संदिग्ध इस्लामी आतंकियों ने एक सैनिक की हत्या कर दी थी।

आतंकवाद निरोधी पुलिस आज एक फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर उसमें दाखिल हुई, क्योंकि उन्हें शक था कि ग्रीनविच में मौजूद इस फ्लैट में एक हमलावर रहता है। हमले के संबंध में उन्होंने लिंकनशायर के साक्सिलबाई स्थित एक पते पर भी छापेमारी की।

लिंकनशायर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ‘पुलिस एंड क्रिमिनल एविडेंस एक्ट’ के तहत लिंकनशायर के एक पते पर छापा मारा।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार लंदन में भी कई पतों पर छापे मारे गए, हालांकि स्काटलैंड यार्ड ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उधर, पेरिस का अपना दौरा बीच में ही खत्म करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस आतंकी हमले को स्तब्ध कर देने वाला करार दिया।

उन्होंने उच्च स्तरीय कोबरा आपात समूह की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद आज 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ब्रिटेन पर एक हमला था और यह इस्लाम से भी एक धोखा था। इस्लाम में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस वीभत्स हमले को जायज ठहराये।’’

डेविड कैमरन ने कहा, ‘‘यह देश हिंसक चरमपंथ और आतंक का दृढ़ता से विरोध करेगा। आतंकवाद को हराने का एक बेहतर तरीका अपने नियमित जीवन को बरकरार रखना है, और हम सभी को यही करना चाहिये।’’

गौरतलब है कि कल दक्षिण पूर्वी लंदन के वुलविच में दो आतंकवादियों द्वारा एक सैनिक का सिर कलम किये जाने के बाद आज ब्रिटेन के सर्वोच्च आपात समूह कोबरा की एक घंटे तक बैठक हुयी। बैठक में मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री, पुलिस और खुफिया प्रमुख शामिल हुये। बैठक में देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गयी।

स्काई न्यूज के सूत्रों ने एक संदिग्ध हमलावर का नाम माइकल अडेबोलाजो बताया है। प्रधानमंत्री कैमरन ने इंग्रीड लोयाउ-केनेट नाम की 48 वर्षीय महिला की भी तारीफ की है जिसने हमलावरों से बातचीत कर उन्हें रोकने की कोशिश की। महिला ने बताया है कि एक हमलावर ने कहा, ‘‘मैंने उसे इसलिये मारा क्योंकि उसने मुस्लिमों की हत्या की है और मैं अफगानिस्तान में मुस्लिमों को मारने वाले लोगों से तंग आ चुका हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड कैमरन, लंदन, सैनिक का सिर कलम, वूलविच, रॉयल अर्टिलेरी बैरक्स, London, Woolwich, Royal Artillery Barracks, David Cameroon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com