विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2013

कराची में सीरियल धमाके, 48 की मौत

कराची में सीरियल धमाके, 48 की मौत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कराची के शिया बहुल क्षेत्र में दो स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में दो बच्चों सहित कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई और करीब 140 लोग घायल हो गए।
कराची: कराची के शिया बहुल क्षेत्र में दो स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में दो बच्चों सहित कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई और करीब 140 लोग घायल हो गए।

पहला विस्फोट अब्बास शहर के इमामबाड़े के बाहर शाम सात बजे हुआ जब सभी लोग नमाज के बाद वापस लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि दूसरा विस्फोट महज 10 मिनट के अंतर पर उसी इलाके में हुआ।

पटेल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आठ लोगों के शव मिले हैं। उनमें से एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में है।

जिन्ना अस्पताल और अब्बासी शहीद अस्पताल को और चार शव मिले हैं।

मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है। महिला और बच्चों सहित करीब 140 घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blasts, Shia-dominated Area In Karachi, कराची, सीरियल धमाके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com