इराक में आतंकवादियों और सेना के बीच चल रहे युद्ध में वहां काम करने वाले कई भारतीय फंस गए हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 200 भारतीय नागरिक इराक में फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर नर्सें और कंस्ट्रक्शन के काम में लगे मज़दूर हैं। बताया जा रहा है कि तिकरित में 50 नर्सें फंसी हुई हैं, जबकि दियाला में दर्जनभर से ज्यादा भारतीय मौजूद हैं।
केरल सरकार का दावा है इराक में फंसी कई नर्सों ने मदद की अपील की है। उनका कहना है कि अस्पतालों से एयरपोर्ट जाने की कोई सुरक्षित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसलिए केंद्र सरकार उनकी मदद के लिए आगे आए।
भारतीय सरकार इन्हें बाहर निकालने की कोशिश में है, लेकिन कुरदिस्तान और बगदाद से नजदीक एयरपोर्ट 100 से 150 किलोमीटर दूर है। यह भी नहीं पता है कि जिन सड़कों से एयरपोर्ट जाना है उन पर किसका कब्जा है।
इराक में आतंकवादियों और सेना के बीच लड़ाई जारी है। कई शहरों पर आतंकवादियों ने कब्जा जमा लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं