विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2021

"मलाला में मैंने पाया..." : असर मलिक का पत्नी के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज

नोबेल पुरस्कार विजेता और कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को ब्रिटेन में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी असर मलिक से शादी की है.

"मलाला में मैंने पाया..." : असर मलिक का पत्नी के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज
अस्सर मलिक एक उद्यमी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के महाप्रबंधक हैं
नई दिल्ली:

नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) से शादी करने वाले असर मलिक (Asser Malik) ने साथ में केक काटते हुए एक तस्वीर के साथ उनके लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मलाला में, मुझे सबसे सहायक दोस्त, एक सुंदर और दयालु साथी मिला - मैं अपना शेष जीवन उनके साथ बिताने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारे निकाह की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमारी क्रिकेट टीम की परंपरा का पालन करते हुए विक्ट्री केक कटिंग बनती है."

बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता और कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को ब्रिटेन में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी असर मलिक से शादी की है. मलाला ने पिछले साल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से फिलॉसफी, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया है.

मलाला यूसुफजई अपने निकाह की ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत, फैंस को भाया उनका यह अंदाज, देखें Photos

लाहौर के रहने वाले अस्सर मलिक एक उद्यमी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के महाप्रबंधक हैं. वह कथित तौर पर एक पाकिस्तानी सुपर लीग फ्रैंचाइज़ी से भी जुड़े थे और उनकी एक खिलाड़ी प्रबंधन एजेंसी थी.

मलाला ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर असर से अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने निकाह के दिन पति के साथ दो तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था, "आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जिंदगी भर के लिए शादी के बंधन में बंध गए है. हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर ही एक छोटा निकाह समारोह मनाया. कृपया हमें अपनी प्रार्थनाएं भेजें. हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दोनों दो साल पहले मिले थे और इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी.

नोबेल अवार्ड विजेता मलाला यूसुफजई से विवाह रचाने वाले Asser Malik का पाकिस्‍तानी क्रिकेट से है खास रिश्‍ता....

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटिश स्क्रीन राइटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ और ऐप्पल के सीईओ टिम कुक सहित दुनिया भर की प्रमुख हस्तियों ने इस जोड़े को बधाई दी. प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक प्रोजेक्ट पर सबसे कम उम्र के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के साथ काम किया है, ने जोड़े को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज के साथ बधाई दी. उन्होंने लिखा, "बधाई! आपको बहुत बहुत खुशी मिले. आप एक निरपेक्ष दृष्टि हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: