विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

‘करीब 300 आतंकवादी पीओके से भारत में घुसपैठ करने का कर रहे हैं इंतजार’

‘करीब 300 आतंकवादी पीओके से भारत में घुसपैठ करने का कर रहे हैं इंतजार’
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के करीब 300 आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसपैठ करने के मौके की ताक में हैं। पीओके में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एवं सेना के सक्रिय सहयोग से 17 आतंकवादी शिविर चलाये जा रहे हैं।

सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह सूचना उस डोजियर का हिस्सा है जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा वार्ता के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज को सौंपे जाने के लिए भारत ने तैयार किया था, लेकिन वह वार्ता ही रद्द हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के पास आईएसआई और सेना के सहयोग से चल रहे लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और कुछ अन्य आतंकवादी संगठनों के इन 17 शिविरों के बारे में विस्तृत सूचना है।

सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने शिविरों की सटीक स्थिति, हर शिविर में कितने लोग हैं, कौन सा शिविर पाकिस्तानी सेना की किस इकाई के प्रत्यक्ष निरीक्षण में हैं आदि के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी जुटाई हैं।

उन्होंने डोजियर का हवाला देते हुए कहा कि इन शिविरों से प्रशिक्षण पाए करीब 300 आतंकवादी हथियारों के साथ तैयार हैं और जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के मौके की बाट जोह रहे हैं।

भारत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पर भी एक अलग डोजियर तैयार किया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में उसके नौ निवासस्थल हैं और उनमें एक तो उसने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के मकान के समीप खरीद रखा है। डोजियर में कहा गया है कि वह पाकिस्तान में रहता है और अपना ठिकाने बार बार बदलता है। उसने जो नया मकान खरीदा है वह कराची के क्लिफटन में जियाउद्दीन अस्पताल के समीप शिरीन जिन्ना कालोनी में है।

डोजियर कहता है, ‘‘यह आवास सितंबर, 2013 में खरीदा गया था और वह अस्पताल के समीप स्थित है ताकि जरूरत पड़ने पर दाउद को इलाज मिल पाए। यह जगह बिलावल भुट्टो के निवास के समीप है...’’ इस मकान के अलावा अन्य स्थान, जहां वह नियमित रूप से जाता-आता रहता है, मोइन पैलेस, अब्दुल्ला शाह गाजी दरगाह, क्लिफटन, कराची, छह ए खबर तंजीम, फेज पांच, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची, इस्लामाबाद मुरी रोड पर इस्लामाबाद से करीब 20 किलोमीटर दूर भौभा हिल पर आईएसआई सुरक्षित मकान, पी 6.2 गली नंबर 22, मकान नंबर 29 मरागला रोड, इस्लामाबाद, 17 सीपी बाजार सोसायटी, ब्लॉक 7-8, अमीर खान रोड कराची, कराची के डीएचए के फेज छह विस्तार में 30 वीं गली, मोहरान स्क्वायर का आठवीं तल, परदेशी हाउस 3 के समीप, क्लिफटन, कराची और कराची के पहाड़ी नूरीबाद इलाके में भव्य बंगला।

डोजियर में कहा गया है, ‘‘दाउद पाकिस्तान में अपने ठिकाने और पते बार बार बदलने के लिए जाना जाता है। उसने पाकिस्तान में अकूत संपत्ति अर्जित की है और पाकिस्तानी एजेंसियों की सुरक्षा में चलता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीओके, पाकिस्तानी आतंकवादी, घुसपैठ, आईएसआई, PoK, Pakistani Terrorists, ISI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com