लॉस एंजिलिस:
कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का 25 वर्ष पुराना दांपत्य जीवन अब जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनकी पत्नी मारिया स्रीवर ने तलाक की अर्जी दायर की है। टीएमजेड ऑनलाइन ने खबर दी है कि मतभेदों का हवाला देते हुए स्रीवर ने शुक्रवार को तलाक की याचिका दायर की। यह दंपति इस वर्ष मई में तब अलग हो गया था, जब टर्मिनेटर के स्टार ने स्वीकार किया कि एक दशक पहले वह अपने घर में घरेलू कामकाज करने वाली माइल्डरेड पैट्रीसिया बेना के बच्चे के पिता बने थे। तलाक याचिका में स्रीवर ने जीविका चलाने के लिए धन के साथ ही बच्चे पैट्रिक (17) और क्रिस्टोफर (13) को संयुक्त रूप से साथ रखने की मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरनोल्ड श्वार्जनेगर, तलाक