विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2011

आरनोल्ड श्वार्जनेगर की पत्नी ने तलाक की अर्जी दायर की

कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का 25 वर्ष पुराना दांपत्य जीवन जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनकी पत्नी ने तलाक की अर्जी दायर की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का 25 वर्ष पुराना दांपत्य जीवन अब जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनकी पत्नी मारिया स्रीवर ने तलाक की अर्जी दायर की है। टीएमजेड ऑनलाइन ने खबर दी है कि मतभेदों का हवाला देते हुए स्रीवर ने शुक्रवार को तलाक की याचिका दायर की। यह दंपति इस वर्ष मई में तब अलग हो गया था, जब टर्मिनेटर के स्टार ने स्वीकार किया कि एक दशक पहले वह अपने घर में घरेलू कामकाज करने वाली माइल्डरेड पैट्रीसिया बेना के बच्चे के पिता बने थे। तलाक याचिका में स्रीवर ने जीविका चलाने के लिए धन के साथ ही बच्चे पैट्रिक (17) और क्रिस्टोफर (13) को संयुक्त रूप से साथ रखने की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरनोल्ड श्वार्जनेगर, तलाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com