वेटिकन सिटी:
पोप ने अर्जेंटीना के उस पादरी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है जिन्हें एक तस्वीर में मेक्सिको के तट पर एक महिला के साथ दिखाया गया है।
ब्यूनसआयर्स के बाहर स्थित मलरे-मोरेनो के पादरी 57 वर्षीय मॉनसिग्नोर मारिया बर्गालो ने शुरूआत में इस महिला के साथ किसी तरह के अवैध संबंध से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि यह महिला उनके बचपन की मित्र है।
लेकिन बाद में उन्होंने पद से हटने का फैसला किया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टेलीविजन और इंटरनेट पर उनकी इन तस्वीरों को जारी किया गया था।
ब्यूनसआयर्स के बाहर स्थित मलरे-मोरेनो के पादरी 57 वर्षीय मॉनसिग्नोर मारिया बर्गालो ने शुरूआत में इस महिला के साथ किसी तरह के अवैध संबंध से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि यह महिला उनके बचपन की मित्र है।
लेकिन बाद में उन्होंने पद से हटने का फैसला किया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टेलीविजन और इंटरनेट पर उनकी इन तस्वीरों को जारी किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अवैध संबंध का आरोप, अर्जेंटीना, पादरी ने दिया इस्तीफा, Argentina, Looking With Woman, Priest Resigns