विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

अर्जेन्टीना बस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत, 20 अन्‍य घायल

अर्जेन्टीना बस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत, 20 अन्‍य घायल
चिली की कंपनी टर्बस द्वारा संचालित की जा रही बस मेंडोजा से चिली की ओर जा रही थी. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
मेंडोजा: एशिया के बाहर सबसे ऊंचे पर्वत एकॉन्कागुआ के नजदीक शनिवार को अर्जेन्टीना में एक बस के पलट गई. इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.

चिली की कंपनी टर्बस द्वारा संचालित की जा रही बस मेंडोजा से चिली की ओर जा रही थी. ब्यूनस आयर्स से करीब 1,000 किलोमीटर दूर एंडिस क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें 40 लोग सवार थे.

प्रांत के अवर स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर सागस ने स्थानीय समाचार नेटवर्क सिएटे डि मेंडोजा को बताया, '16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गई'. (इनपुट एएफपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एकॉन्कागुआ पर्वत, अर्जेन्टीना, बस पलटी, Aconcagua, Argentina, Bus Overturns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com