दुबई:
लीबिया पर गठबंधन सेना जिस तरह से हमले कर रही है उसे लेकर अरब लीग ने नाराज़गी जताई है। अरब लीग के महासचिव अम्र मूसा का कहना है कि पश्चिमी देश नो−फ्लाई ज़ोन लागू करने के अपने मकसद से आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अरब लीग लीबिया की नागरिकों की सुरक्षा चाहता है न कि उन पर जयादा से ज्यादा हवाई हमले। गौरतलब है कि 22 देशों वाले अरब लीग ने नो−फ्लाई ज़ोन को हरी झंडी दी थी लेकिन अम्र मूसा के ताज़ा बयान से साफ है कि इस फ़ैसले को लेकर अब लीग के भीतर ही आवाज़ें उठने लगी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरब लीग, लीबिया, नाराजगी