Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने बुधवार को कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सभी विवादों का समाधान अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक होना चाहिए। साथ ही उसने क्षेत्र में बहुपक्षीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
भारत ने ये बातें रक्षा मंत्री एके एंटनी और उनके अमेरिकी समकक्ष लियोन पेनेटा के बीच बुधवार को हुई एक करीब घंटे की चर्चा के बाद कही।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने कहा, "एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं के सम्बंध में एंटनी ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय जल में सभी के लिए स्वतंत्र आवाजाही का समर्थन करता है। साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सम्बंधित पक्ष अपने विवादों का समाधान अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार करे।"
प्रवक्ता ने कहा, "एंटनी ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बहुपक्षीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया। दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने इस पर सहमति जताई कि आपसी हित एवं चिंताओं के क्षेत्र में द्विपक्षीय सम्बंधों को विस्तार देने के कई अवसर हैं।"
पेनेटा ने भारत को आश्वस्त किया कि अमेरिकी सरकार प्रौद्योगिकी तक पहुंच सुनिश्चित एवं साझा करने के लिए कदम उठाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं