विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2024

"BJP टिकट पर चुनाव लड़ रहा मेरा बेटा जीतना नहीं चाहिए, कांग्रेस मेरा धर्म" : एके एंटनी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए इसे ''करो या मरो का चुनाव'' करार दिया था. उन्होंने कहा था,  ''यह तय करेगा कि भारत की अवधारणा का अस्तित्व होना चाहिए या नहीं.''

"BJP टिकट पर चुनाव लड़ रहा मेरा बेटा जीतना नहीं चाहिए, कांग्रेस मेरा धर्म" : एके एंटनी
Lok Sabha Elections 2024: एके एंटनी ने बेटे पर साधा निशाना.
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि केरल की पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा उनका बेटा अनिल के. एंटनी चुनाव में जीतना नहीं चाहिए. एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे की पार्टी को हारना चाहिए और दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के भाजपा में शामिल होने को भी ''गलत'' बताया. एंटनी ने अपने बेटे की राजनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस मेरा धर्म है.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए इसे ''करो या मरो का चुनाव'' करार दिया था. उन्होंने कहा था,  ''यह तय करेगा कि भारत की अवधारणा का अस्तित्व होना चाहिए या नहीं.'' 

4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में कराये जाएंगे. लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट और एक जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को घोषित होंगे नतीजे.

 ये भी पढ़ें-  "INDIA गठबंधन को देश की महान विभूतियों का अपमान करने में संकोच नहीं" : पीलीभीत में पीएम मोदी

VIDEO-Lok Sabha Election 2024: ये चुनाव क्यों अलग है NDTV को बताया Hema Malini ने

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com