यूरोप में पेगिडा प्रदर्शनकारी (फाइल फोटो : AFP)
प्राहा:
यूरोप के कथित इस्लामीकरण के खिलाफ धुर दक्षिणपंथी समूह छह फरवरी को चेक गणराज्य, एस्तोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवाकिया और स्विट्जरलैंड सहित 14 यूरोपीय देशों में रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। शरणार्थियों का विरोध करने वाले जर्मन समूह पेगिडा इस प्रदर्शन का आयोजन कर रहा है। प्राहा के पास अपनी विचारधारा वाले समूह रोजतोकी के साथ हुई बैठक के बाद पेगिडा ने इसकी घोषणा की। बैठक के बाद फेस्टरलिंग ने एक बयान में कहा कि यूरोप के इस्लामीकरण के खिलाफ लड़ाई उनका आम उद्देश्य है।
फेसबुक से हुई शुरूआत
गौरतलब है कि पेगिडा ने अक्टुबर 2014 में एक फेसबुक ग्रुप से अपनी शुरूआत की थी जब करीब सौ प्रदर्शनकारियों ने मिलकर ड्रेसडेन में समर्थन हासिल करने के लिए प्रदर्शन किया था जिसमें करीब 25 हज़ार लोग इस सगंठन के समर्थन में आगे आए थे। हालांकि इस संगठन के संस्थापक बकमन की जातिवादी टिप्पणियों की वजह से धीरे धीरे लोगों ने अपना समर्थन वापिस लेना शुरू कर दिया। लेकिन 2015 में जर्मनी द्वारा शरणार्थियों के लिए दरवाज़ा खोलने के बाद एक बार फिर पेगिडा को यूरोपवासियों का साथ मिलने लगा है।
फेसबुक से हुई शुरूआत
गौरतलब है कि पेगिडा ने अक्टुबर 2014 में एक फेसबुक ग्रुप से अपनी शुरूआत की थी जब करीब सौ प्रदर्शनकारियों ने मिलकर ड्रेसडेन में समर्थन हासिल करने के लिए प्रदर्शन किया था जिसमें करीब 25 हज़ार लोग इस सगंठन के समर्थन में आगे आए थे। हालांकि इस संगठन के संस्थापक बकमन की जातिवादी टिप्पणियों की वजह से धीरे धीरे लोगों ने अपना समर्थन वापिस लेना शुरू कर दिया। लेकिन 2015 में जर्मनी द्वारा शरणार्थियों के लिए दरवाज़ा खोलने के बाद एक बार फिर पेगिडा को यूरोपवासियों का साथ मिलने लगा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेगिडा, इस्लामीकरण, यूरोप में मुसलमान, चेक गणराज्य, जर्मनी में शरणार्थी, PEGIDA, Islamisation, Muslims In Europe, Immigrants In Germany