विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

चेक गणराज्य में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की हत्या की कोशिश नाकाम : रिपोर्ट

चेक गणराज्य में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की हत्या की कोशिश नाकाम : रिपोर्ट
प्राग: चेक गणराज्य पुलिस ने राजधानी प्राग में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की यात्रा के दौरान कथित रूप से उनकी हत्या की कोशिश को नाकाम करते हुए एक हथियारबंद व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मर्केल के काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था.

समाचारपत्र 'मिरर' के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता जोसेफ बोकन ने गुरुवार को बताया, "साज़िशकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है..." उन्होंने बताया, "शक है कि वह कोई अपराध करने जा रहा था... खासतौर पर किसी अधिकारी के खिलाफ हिंसा की कोशिश..." प्रवक्ता ने यह भी बताया, "प्राग के डिटेक्टिव फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं..."

चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री बोहुस्लाव सोबोत्का से मुलाकात करने के लिए प्राग आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल उस वक्त एयरपोर्ट से शहर की ओर जा रही थीं, जब काले रंग की यह संदिग्ध मर्सिडीज़ कार दिखाई दी. उस कार के ड्राइवर ने जर्मन चांसलर के काफिले में चल रही पुलिस कारों से मिले निर्देशों को मानने से इंकार कर दिया, और काफिले के बीच में घुसने और उसे रोकने की कोशिश कर रही पुलिस कार को पार करना चाहा. वह अपनी कार को रोककर उससे बाहर तभी निकला, जब पुलिस ने उसे गोली मार देने की चेतावनी दी.

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पिछले एक साल में हुए कई आतंकवादी हमलों की वजह से पूरा यूरोप हाई अलर्ट पर है. पिछले 12 महीनों के दौरान फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के हमले हो चुके हैं, जिनमें सैकड़ों जानें गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेला मर्केल, एंजेला मर्केल की हत्या की साजिश, जर्मनी चांसलर, चेक गणराज्य, प्राग, Angela Merkel, Angela Merkel Assassination Attempt, German Chancellor, Czech Republic, Prague
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com