विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

'नॉट सो शरीफ': एक्‍ट्रेस मावरा को घूरते रहे पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज, पुराना वीडियो अब हुआ वायरल 

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक्‍ट्रेस मावरा होकाने को घूरने वाला वीडियो अब वायरल हो गया है. इस वीडियो के साथ ही वह एक बार फिर मीम मैटेरियल बन गए हैं.

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर भारत में मीम्‍स मैटेरियल बन गए हैं. पीएम शरीफ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार कोई सही या राजनीतिक कारण नहीं है. बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक पुराना वीडियो इसकी वजह है. वीडियो में शरीफ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनेत्री मावरा होकेन को देखते और उन्‍हें एकटक देखते हुए नजर आ रहे हैं. 

जो वीडियो सामने आया है वह दरअसल 14 सेकंड की एक क्लिप जिसे साल 2023 के पुरस्कार समारोह का माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद उस मौके को 'डीप स्‍कैन' तक करार दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि शरीफ पाकिस्तान के पंजाब में गवर्नर हाउस में समारोह के दौरान होकेन को पुरस्कार देने के बाद उन्‍हें सिर से पैर तक देखते रहते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जाहिर है शहबाज शरीफ वह शरीफ नहीं हैं.' 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुछ यूजर्स ने मीम्स शेयर किए और उनके व्यवहार का मजाक उड़ाया. कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की और उनके व्यवहार को गलत बताया. एक यूजर ने लिखा, 'नाम से शरीफ, स्वभाव से संदिग्ध. पाकिस्तान हमेशा एक जैसा ही रहता है.' एक पुराना वीडियो पीएम शहबाज शरीफ की एक बार फिर बेइज्‍जती बड़ी वजह बन गया है. 

मवारा होकेन, फवाद खान और हानिया आमिर जैसे बाकी पाकिस्तानी एक्‍टर्स के साथ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने के लिए आलोचना के घेरे में थीं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com