विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

US राष्ट्रपति जो बाइडन के आमंत्रण पर गर्मियों में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं पीएम मोदी : रिपोर्ट

भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत इस साल जी-20 से संबंधित कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है, जिसके तहत सितंबर में एक शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें अन्य लोगों के साथ बाइडन की हिस्सा लेंगे.

US राष्ट्रपति जो बाइडन के आमंत्रण पर गर्मियों में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं पीएम मोदी : रिपोर्ट
पीएम मोदी और जो बाइडन की आखिरी मुलाकात पिछले साल जून में G-7 समिट के दौरान बर्लिन में हुई थी.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं.‘पीटीआई-भाषा' को मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि बाइडन ने मोदी को देश की राजकीय यात्रा के लिये आमंत्रित किया है. सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस निमंत्रण को सैद्धांतिक रूप में स्वीकार कर लिया गया है. दोनों पक्षों के अधिकारी अब पारस्परिक रूप से यात्रा की संभावित तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं.

भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत इस साल जी-20 से संबंधित कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है, जिसके तहत सितंबर में एक शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें अन्य लोगों के साथ बाइडन की हिस्सा लेंगे.

सूत्रों ने बताया कि अभी योजना पर चर्चा प्रारंभिक चरण में हैं. दोनों पक्षों के अधिकारी जून और जुलाई में उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं. उस समय न केवल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सत्र चल रहे होंगे, बल्कि तब प्रधानमंत्री मोदी के भी कोई पूर्व निर्धारित घरेलू या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं हैं.

यह राजकीय यात्रा कम से कम कुछ दिनों की होगी, जिसमें अन्य बातों के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज शामिल होने की संभावना है.

जी-20 के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी को साल के उत्तरार्ध में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है. साथ ही इस वर्ष के अंत में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार का जिम्मा भी उनपर होगा.

सूत्रों ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि यह निमंत्रण कब दिया गया और बाइडन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को यह व्यक्तिगत निमंत्रण किसने दिया. बाइडन ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले राजकीय रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी की थी.

ये भी पढ़ें:-

Budget 2023 : ये टिकाऊ भविष्य का बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई : पीएम नरेंद्र मोदी

UNGA प्रमुख कोरोसी ने पीएम मोदी से भेंट की, वैश्विक जल संसाधनों के संरक्षण पर हुई बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com