अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो खूब चर्चा में है. इस वीडियो में वो वाइटहाउस में साइकिल चलाते हुए लड़खड़ाकर गिरते दिख रहे हैं. हालांकि घटना के बाद वो तुरंत उठते हैं और कहते हैं कि मैं बिल्कुल अच्छा हूं. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. पूरी घटना शनिवार सुबह की है.
BBC CNN
— Levi (@Levi_godman) June 18, 2022
Breaking News! Putin sabotaged Biden‘s Bike to make him fall! pic.twitter.com/lmqqjetGc7
घटना के समय वो अपनी पत्नी के साथ साइकिल चला रहे थे. इसी दौरान वो वहां से गुजर रहे लोगों से बात करने के लिए रुकते हैं.
Biden just beefed it on his bike in Delaware pic.twitter.com/eYj2oG0tHJ
— Quoth the Raven (@QTRResearch) June 18, 2022
वीडियो में दिख रहा है कि बाइडेन अपनी पत्नी जिल के साथ अपने रेहोबोथ बीच घर के पास एक सड़क पर साइकिल चला रहे हैं. इसी दौरान वो वहां इंतजार कर रहे लोगों को देख रुकते हैं और इसी दौरान ये घटना हो जाती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं