विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

अमेरिका : फर्ग्यूसन में किशोर की मौत के बाद दंगे जारी

फर्ग्यूसन (मिसौरी):

गवर्नर जे निक्सन के आदेश पर फर्ग्यूसन में लागू कर्फ्यू के बावजूद लगातार दूसरी रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी रही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बीते 9 अगस्त को श्वेत पुलिसकर्मी डैरेन विल्सन की गोली से 18 वर्षीय अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की मौत के बाद सेंट लुईस के इस उपनगरीय इलाके में नस्लीय हिंसा भड़क उठी है।

गोली मारने से पहले विल्सन ने ब्राउन को सड़क पर रोकने की कोशिश की थी।

पुलिस कमांड पोस्ट की ओर रविवार रात जा रहे पांच हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के 75 गोले छोड़ने पड़े।

सेंट लुईस काउंटी की पुलिस ने कहा कि पीछे हटे प्रदर्शनकारियों ने रात नौ बजे के ठीक बाद पुलिस अधिकारियों पर पेट्रोल बम फेंका, जिसके बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे।

शनिवार रात फर्ग्यूसन में एक रेस्तरां में अशांति फैलाने के उद्देश्य से जुट रहे लगभग 150 लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अमेरिका का न्याय विभाग ब्राउन को गोली मारने के मामले की जांच कर रहा है। इसके लिए संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के 40 एजेंटों को जानकारी जुटाने के लिए फर्ग्यूसन भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की मौत, फर्ग्यूसन में तनाव, अमेरिका में तनाव, Black Boy Killed, Michael Brown Killed, Tension In Ferguson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com