अमेरिका ने पाकिस्तान को सलाह दी है
ब्रसेल्स:
नाटो के लिए अमेरिकी राजदूत बैली हचिसन ने पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों का समर्थन न कर अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करने की नसीहत दी है. बेली ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा, "हम पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों का समर्थन न कर अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करने का एक सकारात्मक प्रयास करते हुए देखना चाहते हैं."
मसूद अजहर ‘बहुत बुरा आदमी’ है, वैश्विक आतंकी घोषित किया जाए : अमेरिका
हचिसन ने कहा, "भारत इस प्रयास में एक महान सहयोगी है. भारत, अफगानिस्तान को और अधिक समर्थन, आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचागत सहायता और अधिक प्रशिक्षण देने की पहल कर रहा है. भारत, अफगानिस्तान के साथ-साथ अमेरिका का भी सहयोगी है."
वीडियो : पुलवामा मुठभेड़ मेें मारा गया मसूद अजहर का भतीजा
हचीसन बुधवार और गुरुवार को होने वाली नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक के एजेंडे पर संवाददाताओं से बात कर रही थीं. अफगानिस्तान और उत्तर कोरिया एजेंडे के दो मुख्य विषय हैं.
मसूद अजहर ‘बहुत बुरा आदमी’ है, वैश्विक आतंकी घोषित किया जाए : अमेरिका
हचिसन ने कहा, "भारत इस प्रयास में एक महान सहयोगी है. भारत, अफगानिस्तान को और अधिक समर्थन, आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचागत सहायता और अधिक प्रशिक्षण देने की पहल कर रहा है. भारत, अफगानिस्तान के साथ-साथ अमेरिका का भी सहयोगी है."
वीडियो : पुलवामा मुठभेड़ मेें मारा गया मसूद अजहर का भतीजा
हचीसन बुधवार और गुरुवार को होने वाली नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक के एजेंडे पर संवाददाताओं से बात कर रही थीं. अफगानिस्तान और उत्तर कोरिया एजेंडे के दो मुख्य विषय हैं.