विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2020

अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में आए रिकॉर्ड 2.10 लाख से ज्यादा नए केस : रिपोर्ट

यूएस में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, कोरोना की वजह से 2,907 लोगों की जान गई है.

अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में आए रिकॉर्ड 2.10 लाख से ज्यादा नए केस : रिपोर्ट
अमेरिका में महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा नए केस आए सामने (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका
एक दिन में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस
2900 से ज्यादा लोगों की गई जान
वाशिंगटन:

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं यानी एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,10,000 से ज्यादा मामले आए हैं. यह अमेरिका में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. 

यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, यूएस में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, कोरोना की वजह से 2,907 लोगों की जान गई है. अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. 

अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.40 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं जबकि अब तक वायरस की वजह से 2.73 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 83 लाख से अधिक है.

अमेरिका में संभवत: दिसंबर में ही दस्तक दे चुका था कोरोना वायरस संक्रमण: अध्ययन

वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 95 लाख के पार पहुंच गई है. भारत में वायरस के चलते 1.38 लाख लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं. वहीं, देश में 4.22 लाख लोगों का कोरोना का इलाज जारी है.  

वीडियो: खत्म हुआ इंतजार, आ गई कोरोना की पहली वैक्सीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com