विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

अमेरिका : हेलीकॉप्टर हाइजैक की कोशिश हुई नाकाम

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हिल्सबोरो पुलिस के हवाले से बताया कि यह शख्स ओरेगॉन में हिल्सबोरो हवआईअड्डे के फ्लाइट स्कूल के बाहर बंदूक की नोक पर हेलीकॉप्टर चुराने की कोशिश कर रहा था.  

अमेरिका : हेलीकॉप्टर हाइजैक की कोशिश हुई नाकाम
हेलीकॉप्टर हाइजैक की कोशिश हुई नाकाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • बंदूक की नोक पर हेलीकॉप्टर चुराने की कोशिश कर रहा था शख्स
  • हिल्सबोरो हवआईअड्डे की घटना
  • पुलिस अधिकारी ने भागते समय दागी गोली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी हवाईअड्डे पर सोमवार को हेलीकॉप्टर को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे एक नकाबपोश बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हिल्सबोरो पुलिस के हवाले से बताया कि यह शख्स ओरेगॉन में हिल्सबोरो हवआईअड्डे के फ्लाइट स्कूल के बाहर बंदूक की नोक पर हेलीकॉप्टर चुराने की कोशिश कर रहा था.

उन्होंने बताया कि जैसे ही उसे पता चला की एक पुलिसकर्मी ने उसे देख लिया है तो वह बाड़ फांदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे मार गिराया.

हिल्सबोरो पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट हेनरी रेमन ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 11.23 बजे उस समय हुई, जब एक नकाबपोश शख्स हेलीकॉप्टर के पास गया. उस समय एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर और एक छात्र हेलीकॉप्टर के भीतर थे.

शख्स ने हेलीकॉप्टर का दरवाजा खोला और छात्र पर बंदूक तानकर उसे बाहर जाने को कहा. मौके पर एक पुलिसकर्मी के पहुंचने के बाद यह शख्स भाग गया. हिल्सबोरो के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने भाग रहे इस नकाबपोश पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com