विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2011

अमेरिका के रक्षा बजट में 78 अरब डॉलर की कटौती

नई दिल्ली: अमेरिका के रक्षा मंत्री रॉबट गेट्स ने रक्षा बजट में 78 अरब डॉलर की कटौती का प्रस्ताव रखा है। यह अमेरिका में वित्तीय संकट के चलते की जा रही कटौतियों का ही हिस्सा है। इसमें वाहनों पर किए जाने वाले 13 अरब डॉलर का खर्च शामिल है। गेट्स टैंक जैसे भारी-भरकम वाहनों की उपयोगिता पर सवाल उठाते रहे हैं। अपनी योजना का एलान करते हुए गुरुवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि वह पानी और ज़मीन दोनों पर चलने वाले वाहनों की खरीद की योजना रद्द कर रहे हैं। इसके साथ ही 2015 के बाद सैनिकों की स्थायी संख्या मनें 47 हज़ार की कटौती की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी रक्षा बजट, कटौती, रक्षा, अमेरिका