Raksha Bandhan Shayari: रक्षा बंधन कब है? हर किसी की जुबान पर यही सवाल है. क्या रक्षा बंधन 30 अगस्त को है? क्या रक्षा बंधन 31 अगस्त को है? यही सवाल सबको तंग कर रहा है. भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक राखी के त्योहार को 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि राखी का मुहूर्त 30 अगस्त को रात 9:01 से शुरू हो रहा है जो 31 अगस्त सुबह 7:05 रहेगा. इस तरह इस समय के बीच राखी का पर्व का मनाया जा सकता है. रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रक्षा बंधन या राखी पर कई मशहूर शायरों ने अपनी कलम का जादू चलाया है. उन्होंने भाई-बहन के इस रिश्ते को लेकर कई शेयर लिखे हैं. वैसे तो बॉलीवुड में रक्षा बंधन को लेकर कई गीत भी बन चुके हैं. लेकिन यहां हम बात शायरी पर करेंगे.
रक्षा बंधन शायरी
बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो गम नहीं होता
अज्ञात
बहन की इल्तिजा मां की मोहब्बत साथ चलती है
वफा-ए-दोस्तां बहर-ए-मशक्कत साथ चलती है
सय्यद जमीर जाफरी
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
मुनव्वर राना
बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
मुस्तफा अकबर
जिंदगी भर की हिफाजत की कसम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी
अज्ञात
या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
अज्ञात
याद आई जब मुझे 'फ़रहत' से छोटी थी बहन
मेरे दुश्मन की बहन ने मुझ को राखी बाँध दी
एहसान साकिब
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज
इमाम आजम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं