विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2011

यूएस का वोट के बदले नोट दस्तावेज पर टिप्पणी से इनकार

वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को लेकर लोकसभा में हुए मतदान के दौरान सामने आए वोट के बदले नोट मामले पर विकिलीक्स के खुलासे पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, मैं नहीं कह सकता कि यह दस्तावेज गोपनीय है अथवा नहीं लेकिन अगर यह गोपनीय है तो हम इसके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। विकिलीक्स के खुलासे के बाद भारत में जारी हंगामे के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर टोनर ने यह जवाब दिया। इस दस्तावेज में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने एक अमेरिकी राजनयिक को बताया था कि करार संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान के लिए सांसदों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये का इंतजाम किया गया है। टोनर ने कहा, जहां तक आप लोग भ्रष्टाचार पर सवाल पूछ रहे हैं तो हमारा कहना है कि अमेरिका विश्वभर की सरकारों में पारदर्शिता का पक्षधर रहा है। इससे राजनीतिक व्यवस्था बेहतर होती है और आप जानते हैं कि इससे आम जनता की मदद भी होती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में जारी भ्रष्टाचार के मुद्दे से निपटने की कोशिश करते हैं लेकिन भारत के संदर्भ में मैं कुछ नहीं बोल सकता। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएस, वोट, नोट, दस्तावेज