
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर हैं और उनके सम्मान में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने गृहनगर शियान में भोज का आयोजन किया है। गौर करने लायक बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं तो चिंनफिंग ने खाने के मेन्यू में सभी कुछ शाकाहारी है।
रात्रि भोज में Hords d'Oeuvres है। इसके अलावा खट्टे और मसालेदार सूप के साथ fired dough (भारतीय पकवानों में लिट्टी की तरह) भी रखा गया है। assorted vegetables with pancake and Red bean rice (पैनकेक, मिश्रित सब्जियों के साथ राजमा चावल)
beancurd with mushroom (मशरूम के साथ बीन कर्ड)
water chestnut in bean sauce (बीन सॉस में सिंघाड़ा)
braised Asparagus and Banboo Fungus with Lotus Root (शतावर, बाम्बू फंगस और कमल ककड़ी का सब्जी)
Noodle, Dumpling and Pancake (नूडल, मोमोज और पैनकेक)
Fruits and sorbet (आईसक्रीम)
जाहिर है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर हैं तो वहां उनकी खास आवभगत होना जाहिर सी बात है। चीन और भारत के रिश्ते पुरातन काल से चले आ रहे हैं, हालांकि पिछले 50-55 सालों में दोनों के रिश्ते खास अच्छे नहीं रहे हैं।
रात्रि भोज में Hords d'Oeuvres है। इसके अलावा खट्टे और मसालेदार सूप के साथ fired dough (भारतीय पकवानों में लिट्टी की तरह) भी रखा गया है। assorted vegetables with pancake and Red bean rice (पैनकेक, मिश्रित सब्जियों के साथ राजमा चावल)
beancurd with mushroom (मशरूम के साथ बीन कर्ड)
water chestnut in bean sauce (बीन सॉस में सिंघाड़ा)
braised Asparagus and Banboo Fungus with Lotus Root (शतावर, बाम्बू फंगस और कमल ककड़ी का सब्जी)
Noodle, Dumpling and Pancake (नूडल, मोमोज और पैनकेक)
Fruits and sorbet (आईसक्रीम)
जाहिर है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर हैं तो वहां उनकी खास आवभगत होना जाहिर सी बात है। चीन और भारत के रिश्ते पुरातन काल से चले आ रहे हैं, हालांकि पिछले 50-55 सालों में दोनों के रिश्ते खास अच्छे नहीं रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं