जर्मन विमानन कंपनी 'लुफ्थांसा' की किफायती विमान सेवा जर्मनविंग्स का एक विमान फ्रांस में आल्प्स के सुदूरवर्ती क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार 16 स्कूलों छात्रों सहित सभी 150 यात्रियों की मौत हो गई। यह फ्रांस में दशकों का सबसे बड़ा विमान हादसा है।
दुर्घटना का कारण पूरी तरह से रहस्य बना हुआ है और अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल से जर्मनविंग्स एयरबस ए320 का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है, जहां पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत कार्य बाधित हुआ है।
जर्मनविंग्स ने कहा कि एयरबस ए320 दक्षिणपूर्वी फ्रांस के बर्फ से ढके पर्वतीय क्षेत्र में जा गिरा। लेकिन फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि संकट होने का कोई सिग्नल जारी नहीं किया गया।
विमान में 144 स्पेनिश और जर्मन यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे। यह विमान बार्सिलोना से पश्चिमी जर्मनी के शहर दुसेल्दोर्फ जा रहा था और यह बार्सिलोनेटे स्की रिसोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
फ्रांस के गृहमंत्री बेर्नार्ड काजेनेव ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है और इसे जांचकर्ताओं को सौंपा जाएगा।
हादसे का कारण खराब मौसम नहीं लग रहा है, क्योंकि घटना के समय मौसम 'शांत' था। हालांकि फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा कि कोई जीवित नहीं बचा और अधिकारी हादसे की 'किसी भी वजह से इनकार नहीं कर सकते।
अपनी मूल कंपनी लुफ्थांसा के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर जर्मनविंग्स ने कहा कि विमान में 144 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। वहीं जर्मन अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में स्कूल की ओर से यात्रा पर आए 16 जर्मन किशोर भी सवार थे।
ट्विटर पर जारी इस बयान में कंपनी ने कहा, 'हमें बहुत खेद के साथ इस बात की पुष्टि करनी पड़ रही है कि बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जा रहा उड़ान संख्या 4यू9525 वाला विमान फ्रेंच आल्प्स के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।'
जर्मनविंग्स और लुफ्थांसा ने यात्रियों के परिजनों के लिए आपातकालीन सहायता नंबर जारी किए हैं। दोनों कंपनियों ने कहा, 'इस हादसे से जर्मनविंग्स और लुफ्थांसा के हर एक सदस्य को गहरा झटका लगा है। हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं।'
वहीं इस हादसे के बाद कंपनी ने अपना लोगो भी बदल दिया है। आमतौर पर फेसबुक-ट्विटर पर लाल और पीले रंग में दिखने वाला कंपनी का लोगो अब काले और ग्रे रंग में बदल दिया गया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक बयान में कहा, 'दुर्घटना की स्थिति से आशंका जताई जा रही है कि कोई भी जीवित नहीं बचा होगा। फ्रांस में हुए इस हादसे की स्थित हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाई है।' होलांद ने कहा कि फ्रांस जर्मनी, स्पेन और हादसे में पीड़ित यात्रियों के परिजनों के साथ है।
वहीं जर्मनी की सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सैबर्ट ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि चांसलर एंजेला मर्केल को विमान दुर्घटना गहरा झटका लगा है। साथ ही उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ फोन पर बात की है।
सैबर्ट ने कहा कि चांसलर ने दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और उन्हें इस हादसे के ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी जाती रहेगी। बयान के मुताबिक, फ्रांस में जर्मनी के राजदूत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
देश के विदेश मंत्रालय ने इस हादसे से निपटने के लिए एक संकट टीम तैयार कर ली है और आपातकालीन नंबर भी जारी कर दिए हैं। यातायात मंत्रालय ने बताया कि फेडरल ब्यूरो ऑफ एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन (बीएफयू) ने जांचकर्ताओं को फ्रांस भेजा है।
विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टीन्मीयर ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, 'हमारी संवेदनाएं उन लोगों के प्रति है जिनको आशंका है कि हादसे में मारे गए लोगों में उनके प्रियजन भी शामिल हैं।'
इस विमान में यात्रा करने वाले लोगों की पहचान का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, तथा हादसे के कारणों का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एयरबस ए-320 जर्मनविंग्स कंपनी का सबसे पुराना विमान था और यह 24 वर्षों से कंपनी में सेवारत था। यह विमान मंगलवार तड़के डसेरडोर्फ से बार्सिलोना गया था। बार्सिलोना से लौटते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने कहा कि विमान हादसा विशाल मानव हानि के साथ आकस्मिक और दुखद खबर है। राजोय ने यह बयान स्पेन के बास्क क्षेत्र के विक्टोरिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया। विमान में सवार 45 यात्री स्पेन के थे।
राजोय ने कहा कि मैड्रिड वापस आने के लिए उन्होंने दिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इससे अधिक कुछ जानकारी नहीं दे सकते, क्योंकि अभी जितनी भी जानकारी वह प्रारंभिक है।
स्पेन नरेश फेलिप-6 ने फ्रांस का अपना आधिकारिक दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस में हुए विमान हादसे के कारण अपना दौरा रद्द कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं