विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

जिसे मैंने पढ़ाया वह कसाब अभी भी जिंदा है : पाक स्कूल शिक्षक

जिसे मैंने पढ़ाया वह कसाब अभी भी जिंदा है : पाक स्कूल शिक्षक
लाहौर:

2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को कथित तौर पर पढ़ाने वाले शिक्षक ने पाकिस्तान की एक अदालत को बताया कि जिस अजमल को वह जानते थे, वह अभी भी जिंदा है और उसे भारत में फांसी नहीं हुई है।

लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर पंजाब के ओकारा जिले के देपालपुर तहसील के फरीदकोट स्थित एक प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक ने कहा, मैंने अजमल को पढ़ाया था, लेकिन उसे नहीं, जिसे मुम्बई हमले के संबंध में भारत में फांसी दी गई। सूत्रों ने पीटीआई से कहा, जिस अजमल कसाब को मैंने पढ़ाया था वह जिंदा है तथा जिसे भारत में फांसी हुई उसका दाखिला इस विद्यालय में नहीं हुआ था। शिक्षक ने इसके साथ ही छात्र का विद्यालय रिकॉर्ड भी पेश किया।

शिक्षक इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में अभियोजन पक्ष का गवाह था जो कि वर्तमान समय में भारतीय की वित्तीय राजधानी मुम्बई में हुए हमला मामले की सुनवाई कर रही है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।

कसाब के बयान का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाले पंजाब की एनएएमएएल विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रमुख भी अदालत में पेश हुए, लेकिन अनुवाद प्रस्तुत नहीं कर सके क्योंकि बचाव पक्ष ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि कसाब के बयान को अभी मामले का हिस्सा बनाना बाकी है। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवायी 14 मई तक के लिए स्थगित कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अजमल कसाब, मुंबई हमला, Pakistan, Mumbai Attack, Ajmal Kasab, Pakistan Teacher