विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में हवाई हमले, 31 लोग मरे

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में हवाई हमले, 31 लोग मरे
प्रतीकात्मक फोटो
दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले जिलों में किए गए हवाई हमलों में 31 लोगों की मौत हो गई. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हवाई हमले रविवार को कतरजी, सुक्कारी और बाब अल-नसर सहित अन्य इलाके किए गए. विद्रोहियों के कब्जे वाले इन इलाकों में कुल चार हवाई हमले किए गए.

ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ने बताया कि इस हमले के बाद करीब 10 परिवार मलबे के नीचे दब गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. संस्था ने हवाई हमलों और गोलाबारी के लिए सीरिया सरकार के सैनिकों को जिम्मेदार ठहराया है.

निगरानी संस्था के मुताबिक, सरकारी बलों ने खान तुमान क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे से जगह खाली कराने में प्रगति हासिल की है. इस इलाके में विद्रोहियों के साथ उनका संघर्ष जारी है.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर अमेरिका और उसके सहयोगी अलेप्पो की स्थिति को लेकर सीरिया तथा रूस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को लंदन में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी के मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा, हम कूटनीतिक प्रयास कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में हवाई हमला, Syria, Attack In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com