39 साल की असमा अलहूनी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका के अटलांटा में एक व्यक्ति ने हिजाब पहने एक महिला को कथित तौर परेशान किया और अपशब्द कहे तथा उससे पूछा कि ‘क्या तुम्हारे पास ग्रीन कार्ड है.’ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगाने के बाद प्रवासियों को निशाने बनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं और मुस्लिम महिला को परेशान किए जाना इसी क्रम में नयी घटना है. एक अमेरिकी मुस्लिम महिला ने इस घटना की फिल्म बनाई. जोएज कॉफी शॉप में 39 साल की असमा अलहूनी (39) बैठकर अपने लैपटॉप पर काम कर रही थीं और उसी दौरान उस व्यक्ति ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं.
अमेरिकी नागरिक असमा ने बताया, ‘मैं काम कर रही थी और उसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति मेरी ओर कैमरा किए हुए है.’ असमा के अनुसार पहले तो उन्होंने इस व्यक्ति को नजरअंदाज करने का फैसला किया, लेकिन इस व्यक्ति ने उनकी तस्वीरें लेना जारी रखा.
इसके बाद असमा उसकी गतिविधि का वीडियो बनाने लगीं. फिर उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपशब्द कहे और सवाल किया, ‘क्या तुम्हारे पास ग्रीन कार्ड है.’ असमा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया और वह वायरल हो गया.
(इनपुट भाषा से...)
अमेरिकी नागरिक असमा ने बताया, ‘मैं काम कर रही थी और उसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति मेरी ओर कैमरा किए हुए है.’ असमा के अनुसार पहले तो उन्होंने इस व्यक्ति को नजरअंदाज करने का फैसला किया, लेकिन इस व्यक्ति ने उनकी तस्वीरें लेना जारी रखा.
इसके बाद असमा उसकी गतिविधि का वीडियो बनाने लगीं. फिर उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपशब्द कहे और सवाल किया, ‘क्या तुम्हारे पास ग्रीन कार्ड है.’ असमा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया और वह वायरल हो गया.
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिजाब पहने महिला, डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप का वीजा प्रतिबंध, अटलांटा कॉफी शॉप, असमा अलहूनी, मुस्लिम अमेरिकी महिला, Hijab-clad Woman, Donald Trump, Donald Trump's Visa Ban, Atlanta Coffee Shop, Asma Elhuni, Rob Koehler, Muslim-American Woman